जनता के सुख-दुख में सहभागी बन उम्मीदों पर खरा उतरता रहूंगा: मनीष जायसवाल

Ek Sandesh Live Politics

सांसद मनीष जायसवाल ने टाटीझरिया के धरमपुर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

BHASKAR UPADHYAY

हजारीबाग:  सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धरमपुर गाँव में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय पहुँचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने सांसद का स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे ग्राम पंचायत धरमपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर बातचीत की।ग्रामीणों ने सांसद से शिव मंदिर चौक पर स्थित तालाब के गहरीकरण और धरमपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की। इसी क्रम में स्थानीय कलाकार शंकर राम ने अपनी बनाई पेंटिंग भेंट कर सांसद का अभिनंदन किया। श्री जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन दुर्गा मंडप का निरीक्षण किया और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए टाइल और मार्बल देने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहा हूँ। लोकसभा सत्र में व्यस्त रहने के बाद अब मैं आपके बीच हूँ और आपकी समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सहभागी रहेंगे। उक्त अवसर पर  मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह, टाटीझरिया मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, प्रमुख सह टाटीझरिया सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विष्णुगढ़ सांसद प्रतिनिधि दीपू भाई, राजेश यादव, कृष्णा साव, सुनील कुमार साव, रजनीकांत चौधरी, पंकज मंडल, झुनझुन गुप्ता, महेश अग्रवाल, राजा यादव, निखिल सिंह, सुशांत सिंह, धरमपुर के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, शंकर राम, लखन विश्वकर्मा, सुरेश प्रजापति, सुरेश कुमार, जीतन कुमार, चमन साव, गजाधर प्रसाद, रवि वर्णवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Spread the love