सीसीएल ने सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया

360° CCL Ek Sandesh Live States

SUNIL VERMA
रांची: गांधीनगर अस्पताल एवं सतर्कता विभाग मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरूवार को झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची में भाषण, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों ने सतर्कता और जागरूकता तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर प्रासंगिक विचार प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुल 51 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (सिस्टम), सतर्कता, श्री ओम प्रकाश, मुख्य प्रबंधक (वित्त), सतर्कता आर के सिंह और डॉ. अनीता, गांधीनगर अस्पताल उपस्थित थे। अवसर विशेष पर उपस्थित सभी छात्रों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और यह एक बड़ी सफलता साबित हुआ। ज्ञात हो कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के मार्गदर्शन में सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा कर्मियों, आम जन एवं हितधारकों को जागरूक करने हेतु पिछले तीन महीने से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, कार्यशाला इत्यादि आयोजित कर रहा है। शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया है ।