Eksandeshlive Desk
पलामू: नशे में बेटे को थप्पड़ जड़ना एक पिता को भारी पड़ गया। बेटे ने पिता को पहले सबल से मारा, फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। गिरकर मौत हो जाने की जानकारी देकर वह शव को जलाने जा रहा था, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से शव बरामद कर लिया गया।
शव का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया। अनुसंधान के क्रम में सामने आया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। ऐसे में पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो स्थिति स्पष्ट हुई। बेटे ने पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह मामला जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरमा गांव का है। 22 अगस्त को प्यारे भुइयां की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी। शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। दाहिना आंख भी फूटी हुई थी। आंख तथा नाक से खून निकला हुआ था। गले पर फंदे का निशान पाया गया था। सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।
मामले में सामने आया कि मृतक प्यारे भुइयां अपनी पत्नी और पुत्र को हमेशा नशे की हालत में गाली गलौज करता था और मारपीट भी करते रहता था। 21 अगस्त की शाम मृतक का पुत्र कारू कुमार शराब के नशे में घर पर गाना बजा कर डांस कर रहा था। मां घर से कहीं बाहर गई हुई थी। प्यारे भुइयां नशे की हालत में घर आया और पत्नी को न पाकर गालियां देने लगा। कारू ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उसे थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में कारू ने घर में रखे लोहे के शबल से पिता पर हमला किया जिससे उसकी दाहिनी आंख फूट गई। प्यारे के चिल्लाने पर पुत्र ने रस्सी से उसका गला दबा दिया और उसी कमरे में शव छुपा दिया।