sunil verma
रांची : वोमेन इन पब्लिक सेक्टर सीएमपीडीआई चैप्टर रांची के तत्वावधान में बुधवार को बिरसा उच्च विद्यालय हथिया गोंदा रांची में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और संबंधित संक्रमणों को रोकने के लिए स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया। इसके साथ ही परजीवी कृमि संक्रमण के उपचार व रोकथाम और शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करने आदि के लिए कुल 160 छात्राओं को कृमिनाशक गोलियां भी वितरित की गईं। विप्स, सीएमपीडीआई चैप्टर रांची विभिन्न पहलों के माध्यम से एक स्वस्थ और जागरूक समुदाय को बढावा देने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है। विप्स, सीएमपीडीआई चैप्टर रांची की समन्वयक डॉ0 शिल्पी स्वरूप, कोषाध्यक्ष स्वप्नाली बसु,सहायक समन्वयक प्रियंका भट्टा सहित अमिता मेहता,अनामिका कुमारी, मंता देवी आदि अन्य सदस्य उपस्थित थीं।