रांची: झामुमो पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में एक अपराधी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भाजपा राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, जो बेहद चिंता का विषय है। भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड बनने के बाद से एक संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय था और उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। लेकिन भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा द्वारा इस अपराधी सूर्या हांसदा की तुलना दिशोम गुरु शिबू सोरेन से करना अत्यंत दुखद है। उन्होंने जानकारी दी कि 28 अगस्त को विधानसभा सत्र में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम गुरुजी के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को खुद यह बात रखनी चाहिए थी क्योंकि वे जनजातीय कल्याण मंत्री भी रह चुके है लेकिन भाजपा के पास अब सूर्या हांसदा के मुद्दे को छोड़ कोई और सवाल बचा ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे महत्वपूर्ण मामले पर भाजपा कोई जवाब नहीं दे रही और पुलिस मुठभेड़ को राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है । एक पुलिस एनकाउंटर को एक जरिया बनाया जा रहा है । क्या राजनीति है बिना मुद्दा का आज का दिन भाजपाई उतर आयी क्या यह शोभा देता है जो सदन में हो रहा है।
