आटो चालकों को ड्रेस कोड में रहने का आग्रह: दिनेश सोनी

360° Ek Sandesh Live

sunil
रांची: झारखंड प्रदेश सीएनजी आॅटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आॅटो चालकों से आग्रह किया है कि ब्लू रंग की हाफ बंडी का कपड़ा पहनकरआॅटो का परिचालन करें ताकि,भविष्य में किसी प्रकार का कठिनाई या ड्रेस के नाम पर कोई फाइन ना काटा जा सके इसलिए चालकों से आग्रह है ड्रेस पहन कर ही आॅटो का परिचालन करें।उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड नहीं होने की वजह से कोई पहचान नहीं होता है कि वह सही मायने में चालक है या कोई और है। उन्होंने कहा क:
चालक की पहचान उसकी वर्दी से होती है। इसलिए रांची शहर के सभी प्रकार के प्रशासनिक पदाधिकारी का भी कहना है कि आटो चालक मालिक वर्दी पहन कर ही अपना आॅटो का परिचालन करें। ताकि, किसी यात्रियों को बेहिचक आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।