सांसद कला महोत्सव में बच्चों का उत्साह वर्धन किया संजय सेठ ने

360° Ek Sandesh Live Entertainment

Eksandeshlive Desk

रांची: सांसद कला महोत्सव जो लगातार कई दिनों से चल रहे हैं इसी के क्रम में आज देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , कोलकाता पब्लिक स्कूल ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बच्चों का उत्साह वर्धन किया l इस अवसर पर श्री सेठ ने कहा ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का ऑपरेशन नहीं था, इससे पूरे देश की भावनाएं जुड़ी थी। सांसद कला महोत्सव के तहत रांची में चल रहे Painting Carnival 2025 में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम को लेकर कैनवास पर जो आकृतियां उकेरी हैं, वह राष्ट्र के प्रति इनकी भावनाएं हैं।
प्रतिभागी बच्चों को उनके चित्रांकन के लिए उत्साहवर्द्धन किया। और पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया इस अवसर पर रविंद्र सिंह राजीव सहाय मनोज तिवारी रतन अग्रवाल खुशी कुमारी स्कूल के निदेशक प्रभात झा, दिलीप मेहता, अमरनाथ चौधरी, दीपक बड़ाइक, दुर्गा शंकर साहू, बालक पाहन, लक्ष्मण साहू, बालक महतो, विक्रांत तिवारी शशि मेहता नीलमोहन पाहन, संतोष गुप्ता, शशि मेहता, आनंद मेहता, चतुर साहू, रोहित साहू, आशीष साहू, राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

Spread the love