Kamesh Thakur
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से बुधवार को एक युवती अचेत अवस्था में मिली है। इसकी सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि युवती नशे की हालत में थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक युवती अचेत अवस्था में मिली थी। जिसे तत्काल अस्पताल में भेजा गया। युवती की पहचान नही हो पाई है। पुलिस मामले जांच में जुटी है।
