करम डाली विसर्जन करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

Crime

करम डाली विसर्जन करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

धनबाद। धनबाद में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है, तीन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बाघमारा थाना क्षेत्र के माटिगढ़ जमुनिया नदी की है। मृत बच्चों की पहचान देवराज कुमार (10) और सलोनी कुमारी (14) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांच बच्चे करम डाली विसर्जन के लिये पास के जमुनिया नदी गए हुए थे। इसी दौरान पाँचों बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह तीन बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकला लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि आनन फानन में परिजन दोनों बच्चों को लेकर बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल पहुचे, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची। विधायक ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।