झारखण्ड आंदोलन में गुमला जिला एक अलग पहचान बनाई थी लेकिन आज भी लोगों को उसका लाभ होता नजर नहीं आता है: सुदेश महतो

360° Politics

Eksandeshlive desk

चैनपुर : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का चैनपुर अनुमंडल में भव्य स्वागत किया गया आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने चैनपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि झारखंड राज्य में खनिज संपदाओं की कमी नहीं है फिर भी पलायन बेरोजगारों को रोजगार देने में झारखंड कांग्रेस गठबंधन की सरकार नाकाम साबित हो रहें हैं । चैनपुर थाना क्षेत्र के पास से ज्यादा दूर नहीं है बॉक्साइट माइंस और धनबाद को लेकर चले तो दशकों नहीं बल्कि सदियों से कोल माइनिंग लीज पर चल रही है लेकिन फिर भी गुमला-जिले के आदिवासी बहुल जिले में एक भी उधोग नजर नहीं आता है । सरकार इस जिले को जो छत्तीसगढ़ राज्य के सीमांत पर और झारखंड राज्य का सीमांत जिले में आता है आज भी गरीबी, बेरोज़गारी, से जूझ रहे हैं यहां के युवा एवं युवतियां पलायन मजदूर करते हैं। जबकि यहां रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है लेकिन सरकार यहां के लोगों को विकसित करने में कोई रूचि नहीं दिखाई है । उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन में गुमला-जिला एक अलग पहचान बनाई थी और उसका लाभ अबतक झारखण्ड राज्य अलग होने पर भी उनको जो लाभ मिलता वह नहीं मिला है। उन्होंने आजसू पार्टी के सम्मेलन के मंच से आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर झारखंड के इस जिले की जनता को उनकी जनसमस्याएं को लेकर सक्रिय होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि आजसू पार्टी यहां की भोली भाली आदिवासी समाज एवं सदान वर्ग को लेकर सक्रिय होकर काम करने में विश्वास रखते हुए ज्वलंत मुद्दों को लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी एक एक व्यक्ति बता दें कि बिना घूस दिए आपका काम झारखण्ड की इस सरकार के समय में होता है । भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार सत्ता में बैठे हुए हैं । जनता की जनसमस्याएं से इनका कोई लेना-देना नहीं बस मंत्री बन बैठे हैं और सता भोग ही झारखंड राज्य अलग होने के बाद इनका मकसद था। भी विकास और पहचान देश में गुमला-जिला का हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां बताते चलें कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का चैनपुर अनुमंडल में कार्यक्रम को लेकर एवं आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया और साथ ही युवाओं की टीम लगी हुई थी। सुदेश महतो चैनपुर अनुमंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले रायडीह के मरदा गांव में भी वहां पहुंचे और शिव मंदिर परिसर में अवस्थित छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें प्रस्तुति पत्र वितरित किए थे।