22 वर्षीय युवक का पेड़ से झूलता मिला शव

360° Crime Ek Sandesh Live

परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड के सोनवर्षा गांव के रहने वाले गुड्डू भारती, पिता किशोरी भारती का नावाडीह के जंगल में गुरुवार को पेड़ से लटका हुआ। शव मिलने से पूरे प्रखंड में मातम छा गया है। जिसने भी यह खबर सुना वो सन्न रह गया। कुछ महीने पहले हीं गुड्डू भारती की शादी हरहद गांव में रूपा कुमारी से हुई थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन छोटी-मोटी बातों को लेकर खटपट होती रहती थी। मृतक गुड्डू भारती के परिजनों का कहना है की पिछले दिनों तीज त्योहार पर पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुआ तथा गुस्से में गुड्डू भारती ने अपनी पत्नी रूपा को थपड़ जड़ दिया। उसी दिन रूपा अपने मैके चली गई। इसी बीच गुड्डू के ससुराल वाले तथा उसकी पत्नी लगातार फोन पर गुड्डू को भला-बुरा कहते रहे। जैसा की गुड्डू भारती की मां तथा भाभी का कहना है। इस बीच करमा पूजा के दिन ससुराल से गुड्डू की पत्नी फोन कर उसे करमा पूजा में शामिल होने के लिए बुलाई और यह भी कहा की करमा पूजा कर साथ में हम भी सोनवर्षा लौट आएंगे। गुरुवार सुबह परिजनों को खबर मिला की गुड्डू की लाश नावाडीह के जंगल में एक महुआ के पेड़ से झूल रहा है। आननफानन में प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई कर रही है। पूछे जाने पर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह मालूम हो पाएगा की यह हत्या है या आत्महत्या।

Spread the love