हाइवा की चपेट में आने से सीसीएलकर्मी की मौत

360° CCL Crime Ek Sandesh Live

पार्थिव शरीर को अपमानजनक स्थिति में एंबुलेंस से लाए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): सीसीएलकर्मी 45 वर्षीय इंद्रजीत पांडे का निधन मगध कोल परियोजना में हाइवा की चपेट में आने से हो गई।बताया गया कि राहम निवासी इंद्रजीत पांडे मगध कोल परियोजना के कांटा घर 10 मे कार्यरत थे। जहाँ कांटा घर से 43 नंबर कोयला स्टॉक जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना के बाद उन्हें तत्काल स्थानीय उपचार के बाद बचरा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन व यूनियन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा लापरवाही को लेकर हंगामा किया। तत्काल सीसीएल द्वारा कार्य के दौरान होने वाले दुर्घटना मुवाबजा व आश्रित के पत्नी को प्रोविजलन एम्पोलाइमेन्ट दिया गया तब जाकर लोगो ने शव को उठाया। मृतक की पत्नी सीमा पांडे ने गुरुवार को मगध कोल परियोजना में अपना योगदान दे दिया। इधर घटना के बाद डीजीएमएस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। विभागीय सूत्रों की माने तो डीजीएमएस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौपने के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारी पर करवाई हो सकती है। इधर घटना को लेकर सीसीएल में गमगीन का माहौल है। मामला इतना शर्मशार करने वाली घटना प्रतीत हुआ की मगध परियोजना में अपने ईमानदार छवि एवं मगध से चेस को रिप्रेजेंट करने वाले ऐसे महान इंसान की पार्थिव शरीर को इस अपमानजनक व्यवस्था से परिजनों को सौपा गया। जिससे पुरे राहम के ग्रामीणों में व्याप्त रोष उत्पन हुआ देखा गया। सीसीएल के इस तरह शर्मशार करने वाले करतूत से ग्रामीणों ने विरोध जताया है।