कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): मिस्रोल करम मोड़ होते हुए हांडू वाशरी तक ट्रांस्पोर्टिंग सड़क के विरोध में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे फुलवारिया टेकठा मिश्रोल करममोड़ कड़नी के ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बनवारी साव व संचालन मुखिया सुबेश राम ने किया।बैठक में लोगों ने एक स्वर में कहा ट्रांस्पोर्टिंग सड़क का विरोध किया। बताया गया को गांव होकर ट्रांस्पोर्टिंग सड़क गुजरने से दुर्घटना बढ़ेगी व प्रदूषण भी बढ़ेगा।बनवारी साव ने कहा कि ग्रामीण एकजुट रहें किसी भी सूरत में ट्रांस्पोर्टिंग सड़क नही बनने दिया जाएगा। नगीना सिंह ने कहा कि गांव होकर सड़क बनने से आम लोगो को काफी परेशानी होगी तथा ग्रामीणों ने कहा कि आगे धारदार आंदोलन किया जाएगा। इधर हांडू में वासरी निर्माण कर रही कंपनी एके ए लॉजिस्टिक्स ने कहा कि कोलवाशरी में मिश्रौल के करम मोड़ से होकर किसी भी प्रकार का ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण का योजना नहीं है। ट्रांसपोर्टिंग का कार्य वृंदा शिवपुर रोड से किया जाएगा इस निमित वृंदा शिवपुर सड़क पर हमारे कंपनी के द्वारा ईंधन फ्यूल के लिए कंज्यूमर पंप का भी निर्माण किया जा चुका है। कोल वासरी परियोजना आज से 4 साल पूर्व का योजना था उस समय ट्रांसपोर्टिंग के लिए कंपनी के द्वारा योजना बनाया गया था लेकिन अब एनटीपीसी के द्वारा सिसई से शिवपुर ट्रांसपोर्टिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी द्वारा यह बताया गया कि मिसरोल करम मोड़ से ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण की योजना कम्पनी की नही है।