स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार: स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025  अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक कोडरमा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज जिले के सभी CHC और PHC में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला प्रशासन कोडरमा और इनर व्हील क्लब कोडरमा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोडरमा में विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर स्वास्थ्य सेवा को सहयोग दिया। 

Spread the love