ईएसआईसी योजना से जुलाई महीने में जुड़े 20.36 लाख नए कर्मचारी

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ईएसआई योजना के तहत जुलाई में कम से कम 20.36 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं, जो जून महीने में नामांकित कुल 19.37 लाख नए कर्मचारियों की तुलना में 4.86 फीसदी अधिक है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि जुलाई में 20.36 लाख नए पंजीकरणों में 48.37 फीसदी 25 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। ईएसआईसी की ओर से जारी की गई पेरोल आंकड़ों के अनुसार जुलाई, 2025 तक 31,146 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। मंत्रालय के मुताबिक ईएसआई योजना के तहत जोड़े गए नए कर्मचारियों में 25 वर्ष तक की आयु वर्ग की भागीदारी 48 फीसदी से अधिक है।

कुल 88 ट्रांसजेंडरों का भी पंजीकरण किया गया है : आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में जोड़े गए 20.36 लाख कर्मचारियों में से 9.85 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं, जो कुल पंजीकरण का लगभग 48.37 फीसदी हिस्सा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में शामिल कुल 20,36,008 कर्मचारियों में से महिला सदस्यों का पंजीकरण 4.33 लाख था। इसके अलावा जुलाई में ईएसआईसी स्कीम के तहत कुल 88 ट्रांसजेंडरों का भी पंजीकरण किया गया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि भारत में ईएसआईसी स्कीम एक सामाजिक सुरक्षा स्‍कीम है, जो बीमारी, मातृत्व, विकलांगता और काम के दौरान चोट से मृत्यु हो जाने पर कर्मचारियों को वित्तीय और चिकित्सा लाभ प्रदान करती है। यह बीमाकृत व्यक्तियों और उनके परिवारों को चिकित्सा देखभाल भी प्रदान करती है। ये योजना निर्दिष्ट संख्या में कर्मचारियों वाले कारखानों और कुछ अन्य प्रतिष्ठानों, जैसे कि दुकानें, होटल और शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होती है।

Spread the love