आईपीएल खिलाड़ी मोनू सिंह ने किया नीम टांड़ दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

Religious

Eksandeshlive Desk

मेसरा : आईपीएल के खिलाड़ी मोनू सिंह ने सोमवार को बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के शिव शक्ति नगर नीम टांड़ में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का गुलदस्ता भेंट एवं चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

तत्पश्चात आईपीएल खिलाड़ी मोनू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर, नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर श्रद्धालुओं के लिए मां दुर्गा का पट खोला। इसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। अपने संबोधन में मोनू सिंह ने कहा कि पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होनी चाहिए। मौके पर नीम टांड़ दुर्गा पूजा समिति के रजनीश कुमार, बिट्टू कुमार, सोनू सिंह, दीपक सोनी, अंकित कुमार शर्मा, अनमोल कुमार एवं राजेंद्र जी के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालू गण मौजूद थे।

Spread the love