Eksandeshlive Desk
रांची : दारूल कजा इमारत शारीया रांची के काजी शरीअत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने शव्वाल उल मुर्करम महीना यानी ईद के चांद देखने की अपील करते हुए कहा कि चांद देखने की कोशिश करना एक दीनी जिम्मेदारी है। इसलिए कि इस पर कई ईबादतों का आधार है। आमतौर पर लोग चांद देखने पर ध्यान नहीं देते हैं और जो लोग देखते हैं, वे समय में इसकी गवाही नहीं देते हैं। जिस की वजह से चांद की तारीख के एलान करने में देरी हो जाती है। यथासंभव ऐसी स्थितियों से बचने और प्रणाली को अधिक बेहतर बनाने के लिए, इमारत शारीया ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के विभिन्न शहरों, कस्बों और क्षेत्रों में इमारत शारीया की 91 शाखाओं और हजारों बस्तियों में स्थापित इमारत शारीया की कमिटी के द्वारा चांद देखने के बाद उसकी गवाही लेने का प्रबंध किया जाता है। 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रमजान उल मुबारक महीना 1445 हिजरी की 29 तारीख है और चाँद की 29 तारीख को आगामी महीने के चाँद नजर आने की संभावना रहती है इसलिए उपरोक्त तिथि को शव्वाल उल मुर्करम महीना यानी ईद के चाँद देखने पर विशेष ध्यान दें। और देखने के बाद दुसरों को भी दिखाएं और देरी किये बिना स्थानीय काजी शरीअत या जिम्मेदार आलिम के पास शहादत दें।