Eksandeshlive Desk
विष्णुगढ़/हजारीबाग: प्रखंड के उरगी में घटवार समाज की बैठक में समाज के उत्थान और अधिकारों को लेकर चर्चा हुई। समाज के मुखिया जगदीश सिंह और संचालन चंद्रिका सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कहा गया कि घटवार समाज को 1952 से पूर्व अनुसूचित आदिम जनजाति में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में इसे जनजातीय श्रेणी से हटाकर ओबीसी वर्ग में डाल दिया गया।
समाज के लोगों ने सरकार से मांग की कि घटवार समाज को पुनः अनुसूचित आदिम जनजाति में शामिल किया जाए। चेतावनी दी गई कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो पूरे झारखंड में जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में राजकुमार सिंह, उमेश सिंह, लालधन सिंह, द्वारिका सिंह, प्रेमचंद सिंह, धनी सिंह, महावीर सिंह, बिशुन सिंह, रीना देवी, बबीता देवी, बुंदिया देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, मनीषा देवी, किरण देवी, सबिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।