स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Ek Sandesh Live Health

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान के आदेशानुसार अनुमण्डलीय अस्पताल राजमहल के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर जामनगर दाहू टोला में डा. उदय टुडू उपाधीक्षक अनुमण्डलीय अस्पताल राजमहल के नेतृत्व में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उक्त गांवों में लोगों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच एवं स्थल पर ही दवा वितरण किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को एनसीडी स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, कालाजार, फाईलेरिया, यक्ष्मा, टीकाकरण, एचआईवी, सिफलिस एवं अन्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच किया गया।साथ ही साथ स्थल पर ही आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस मौके पर डा.सत्ती बाबू डाबड़ा, डा. अंकित कुमार, डा. विद्या भूषण कुमार, स्वीटी कुमारी, मनीष टुडू, संजय यादव, अनु कुमारी, सोनम कुमारी फार्मासिस्ट, एमपीडब्ल्यू, सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Spread the love