यूएस मेड 09 एमएम पिस्टल सहित गांजा ले जाते दो गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा: सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा शिवनाथपुर मोड़ के पास से पुलिस ने एक यूएस मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित गांजा लेकर जाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोलेबिरा थाना क्षेत्रान्तर्गत श्रीकोण्डेकेरा, शिवनाथपुर रोड़ होते हुए लरबा की और एक सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी में कुछ युवक घुम रहे हैं जिनके पास गांजा वगैरह हो सकता है।

इस सूचना से एसपी सिमडेगा एम अर्शी को अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश में एडीपीओ सिमडेगा बैजू उरांव, पुलिस निरीक्षक बानो अंचल एवं थाना प्रभारी कोलेबिरा सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर लरबा शिवनाथपुर मोड़ पहुँचकर एन्टी क्राईम चेकिंग शुरू किया। इसी दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी रजि० नं०- JH01DV0381 शिवनाथपुर की तरफ से लरबा की तरफ आ रही थी जो पुलिस को चेकिंग करते देख वाहन की गति को बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया, परन्तु पहले से मुस्तैद पुलिस गाड़ी को घेरकर 02 व्यक्तियों को प्रदीप लोहरा और कृष्णा सिंह को पकड़ा। उनकी एवं गाड़ी का विधिवत तलाशी लेने पर एक काला रंग का पिट्ठू बैग के अंदर एक काला रंग का पिस्टल, जिसपर Made in USA N001 अंकित, एवं पिस्टल के साथ दो जिंदा गोली मिला। इसके साथ बैग से भूरा रंग के टैप से लपेटा हुआ गाँजा मिला जिसका वजन करीब 1.942 ग्राम है। इसके साथ 6500 रुपए भी मिले। इसके बाद कोलेबिरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

Spread the love