सीमेंट लादा ट्रक ने मारी बिजली की खंबे में टक्कर

360° Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल व्यू हॉस्पिटल के पास सोमवार की देर रात में सीमेंट से लगा 16 चक्का ट्रक ने तेज रफ्तार में सड़क डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंबे को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बिजली का खंभा टूट गया। जिससे इलाके में बिज़ली बाधित हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट से लगा ट्रक NO: JH015E_ 2216 हिल व्यू हॉस्पिटल के पास से सीमेंट को लेकर कर्मटोली चौक की ओर जा रही थी। इसी बीच दुर्घटना हो गए। इस दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

Spread the love