जिला प्रशासन के पहल पर तिग्गा परिवार को मिला वन पट्टा

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Chatra Desk

पिपरवार: चतरा जिला प्रशासन की पहल पर पिपरवार क्षेत्र के ठेठांगी गांव के तिग्गा परिवार व्यक्तिगत छः ग्रामीणों को वन पट्टा दिया गया और एक वन पट्टा सामूहिक रूप से दिया गया। सभी ग्रामीणों को सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास ने अपने हाथों से वन पट्टा सौंपा। काफी वर्षों से वन पट्टा के लिए आंदोलन कर रहे ठेठांगी गांव के ग्रामीणों को आखिरकार चतरा जिला प्रशासन के पहल पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर वन पट्टा मिल गया। वन पट्टा मिलने पर ग्रामीणों के बीच काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। ठेठांगी गांव के ग्रामीणों को वन पट्टा मिलने पर अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी ग्रामीणों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस वन पट्टा के आधार पर ग्रामीणों को सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौकरी दिये जाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि ठेठांगी गांव के ग्रामीणों को वन पट्टा मिलने से अशोका परियोजना के कोयला खदान विस्तारीकरण में भी सुविधा होगी। वन पट्टा पाने वाले ग्रामीणों में किरण टोप्पो, मंजु कुजूर, सुशीला खलको, नवोर तिग्गा, अनास्तासिया तिग्गा, राजेंद्र तिग्गा के नाम शामिल हैं वहीं एक सामूहिक वन पट्टा भी ग्रामीणों को दिया गया है। वन पट्टा दिए जाने के अवसर पर अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, पूर्व मुखिया अलेक्जेंडर तिग्गा, सचितानंद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।