Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: मोटर यान निरीक्षक बिरसू सिंह और रवीना कुमारी ने हजारीबाग जिला अंतर्गत टोटो वाहन के शोरूम का संयुक्त निरीक्षण किया। जांच के दौरान वाहनों के क्रय-विक्रय में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। रजिस्टर में दर्ज एंट्री और वास्तविक वाहनों की संख्या में विसंगति पाई गई।
निरीक्षक बिरसू सिंह ने डीलर को निर्देश दिया कि वह समय पर वाहनों की खरीद-बिक्री से संबंधित सही जानकारी परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराए। चेतावनी दी गई कि नियमों का पालन नहीं करने पर डीलर का ट्रेड लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।