विद्यालय के सुविधा तथा विकास के लिए हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हैं : नमन विक्सल कोनगाडी

Ek Sandesh Live Politics

AMIT RANJAN

सिमड़ेगा/कोलेबिरा : मंगलवार को विधायक मद से निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन विधायक नमन विक्सल कोनगाडी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
पिछले दिनों लरबा मंगलाटोली विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपनी समस्या का अवगत विधायक के पास कराया गया था।  उनका कहना है यहाँ काफी संख्या में बच्चे पढने आते हैं। हमारे पास चार कमरे का मिट्टी निर्मित भवन जर्जर अवस्था में है। बार बार रिपेयर कराना पडता है। पानी भी छत से गिरता है, जिससे बच्चों को काफी असुविधा हो रही है। इस पर विधायक ने सुविधा मुहैया कराते हुए स्कूल भवन अपने मद से बनवाया विधायक ने बताया हमने अपने मद से अबतक पुरे विधानसभा में सभी पाचों प्रखण्ड में करीब 60 विद्यालय भवन तथा अभी बहुत सारे अनुशंसा किया गया है तथा अन्य छोटे बड़े योजना जैसे पीसीसी पथ मोरम पथ जल मीनार चबुतरा स्टेज खेल मैदान सामुदायिक भवन सामुदायिक शौचालय तथा अन्य विकास के काम करवाया है तथा बडे़ बडे पुल करीब 3, 4 स्पेन का तथा पथ कालीकरन अनुशंसा कर के बनवाया हुं और बाकी जल्द बनवाया जाऐगा। आपके हितों के लिए लगातार विधानसभा में अवाज उठाते हुए काम करवाया हूँ । विद्यालय प्रबंधन समिति तथा गाँव के बच्चों के अभिभावकों द्वारा विधायक को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया, उनका कहना था पिछले 15 वषाॆ से कई जनप्रतिनिधियों को मांग किया गया लेकिन केवल आस्वासन दिया गया। लेकिन हमारी बातों को नहीं सुना गया आपके द्वारा स्कूल बनाया गया आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
कार्यक्रम में कांग्रेसजिला अध्यक्ष डेविड तिर्की अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकडा प्रखंड बीस सूत्रों उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग श्यामलाल प्रसाद पुर्व अध्यक्ष सुनील खडिया मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी फुलकेरिया डांग सुरेश द्विवेदी जमीर खान रवी गोप प्रिसिपल जोहानी केरकेट्टा संतोष केरकेट्टा आदी उपस्थित रहे।