Eksandeshlive Desk
मेसरा: दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है,शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से है। बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के बीआईटी मोड़ स्थित प्रसिद्ध व प्रख्यात माँ दुर्गा मंदिर के पंडित सह आचार्य धनंजय मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होगी। कहा सनातन परंम्परानुसार इस बार भी नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होगी। अष्टमी 22 अक्टूबर तो कुमारी पूजन नवमी के दिन होगा। वहीं विजयादशमी 24 अक्टूबर को है। उन्होंने बताया कि इस बार मां दुर्गा का वाहन हाथी है, इससे विश्व में सुख और सम्पन्नता बढ़ेगी। जबकि मां का गमन चरणायुध है, जो दुख व कष्ट का कारक है।