टीबी उन्मूलन को लेकर बच्चों के बीच चलाय गया जागरूकता अभियान

360° Education Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

लातेहार: जिले के उच्च विद्यालय सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पीरामल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य टी बी उन्मूलन के लिये जन भागीदारी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 150 बच्चों और स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ति भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रोग्राम में बच्चों को क्षय रोग के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें सरकार से मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बतलाया गया। पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया साथ ही कहा गया कि अपने आसपास टी बी के लक्ष्ण वाले कोई भी व्यक्ति दिखाई पड़ वैसे लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में हर संभव मदद करें। सरकार के संचालित योजना 2025 तक टी बी मुक्त भारत अभियान में अपना जनसहयोग अवश्य दें आयोजित क्रार्यक्रम में बच्चों को टी बी बीमारी से संबंधित हर तरह की जानकारियां दी गई है। आज के आयोजित कार्यक्रम में पीरामल स्वास्थ्य के सौमेन साव, योगेंद्र मोहन, पवन मिश्रा, साबिर अंसारी और गांधी फेलो सुष्मिता साहू, आकांक्षा जयसवाल, स्नेहा सोनकर, परशुराम, अभिषेक यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।