नीलम बनी अभाविप की कॉलेज अध्यक्ष, विशाल बना कॉलेज मंत्री

360° Education Ek Sandesh Live Politics

लातेहारः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार के मनिका डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023—2024 के लिए प्रथम इकाई की घोषणा की गई। सर्वसम्मत से नीलम कुमारी को कॉलेज अध्यक्ष बनाया गया जबकि चंदन कुमार , सावित्री कुमारी , उज्ज्वल कुमार और रुचि प्रिया को कॉलेज उपाध्यक्ष तथा विशाल कुजूर को अभाविप का कॉलेज मंत्री बनाया गया है इसके अलावा जानवी सोनी , पूजा कुमारी , सुनीता कुमारी व रीना कुमारी को कॉलेज सह मंत्री , उज्ज्वल कुमार (मोहित) को कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी , अभिषेक कुमार को कॉलेज एसएफएस प्रमुख, सोनी कुमारी को कॉलेज सह एसएफएस प्रमुख, राकेश कुमार को कॉलेज एसएफडी प्रमुख व रिचा कुमारी को कॉलेज सह एसएफडी प्रमुख का दयित्व सौंपा गया है। आशीष कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह , रेशमी कुमारी , राजू कुमार यादव , रामसेवक यादव , सुजंती कुमारी , सीमा कुमारी , सरस्वती कुमारी , लीलावती कुमारी, विक्की यादव व रेशमी कुमारी को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्यो में शामिल किया गया है। इसकी घोषणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने की उन्होने कहा कि कहा कि अभाविप लातेहार जिला एवं मनिका नगर में निरंतर छात्र हित में काम कर रहा है। नव नियुक्त कॉलेज अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता चुनौतीपूर्ण है कहा कि डिग्री कॉलेज मनिका में सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।