विधायक ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी इलाज योजना की राशि किया प्रदान

360° Health

Eksandeshlive Desk

लातेहारः मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने मंगरा स्थित आवास पर बुधवार को गंभीर बीमारी से पीड़ित दो मरीजों को इलाज के लिये राशि प्रदान किया गया है।उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को इलाज हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी राहत योजना के तहत इलाज के लिये सहायता राशि उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत बरवाडीह प्रखंड के कुटमू ग्राम निवासी अकरम अंसारी एवं बबिता कुमारी को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता राशि 50-50 हजार का ड्राफ्ट सौंपा गया। इससे पूर्व भी विधायक द्वारा गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत के तहत अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया था , मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी व कुलेश्वर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।