साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की काव्या, भूमिका और रिम्मी को योगासन में पदक

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

बुंडू : साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू की छात्रा काव्या, भूमिका महतो और रिम्मी राजकुमारी को काशीडीह, जमशेदपुर में आयोजित योगासन सिटी लीग प्रतियोगिता में सफलता मिली है। इस प्रतियोगिता में योगासन आर्टिस्टिक सिंगल में अस्मिता खेलो इंडिया द्वारा हुए योगासन में साउथ प्वाइंट की छात्रा काव्या को सिल्वर मेडल और भूमिका व रिम्मी राजकुमारी ने कांस्य पदक जीता है।

अपने हैरतअंगेज योगासन प्रदर्शन से तीनों छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी समेत विद्यालय के सभी अध्यापकों ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय के योगाचार्य बबलू महतो के विशेष योगदान की प्रशंसा करते हुए तीनों छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए विजयी होने की कामना की है।

Spread the love