ऑल झारखंड एकता मंच के संगठन विस्तार कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

मेसरा(रांची) : जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत सोंसो उलातू स्थित प्रधान कार्यालय में मंगलवार को ऑल झारखंड एकता मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक कमरूल हक अंसारी व केंद्रीय अध्यक्ष अशफाक खान, विशिष्ट अतिथि मंच के सचिव मुंतजिर अहमद रजा, कोषाध्यक्ष जाकिर अंसारी व इस्तिखार खान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि कमरूल हक ने कहा कि समाज के लोगों को बच्चों के पढ़ाई के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एकजुट होंगे तभी ही हक और अधिकार मिलेगी। अध्यक्ष अशफाक खान ने कहा कि समाज के प्रत्येक लोगों को मंच में जोड़ें। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान जरूरी है।

वहीं सचिव मुंतजिर अहमद रजा ने सभी आगांतुकों का स्वागत करते हुए मंच के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया। संगठन के माध्यम से समाज को जागरूक करना और एकजुट रखना ही प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज संगठित होंगे तभी समाज का विकास होगा। सम्मेलन में कांके, रांतू, ओरमांझी, अनगड़ा व इसके आस-पास के क्षेत्रों से दर्जनों लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों को मंच के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण करनेवालों में शेख तौहीद, शेख माजिद, एजाज अंसारी, वसीरूल हक, ताहिर आलम, हसीबुल अंसारी, जाकिर अंसारी, नाजीर खान, रेहान खान, जमाहिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सलीम अंसारी, शमीम अंसारी, सफीक खान आदि शामिल थे। सदस्यता ग्रहण के साथ-साथ मंच ने जिला कमेटी की भी घोषणा की। इसमें जिला कमेटी अध्यक्ष नईम अंसारी, महासचिव समिउल्ला खांन, सह सचिव अली ईमाम व कांके प्रखंड अध्यक्ष ओवैश अंसारी, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष मोबारक अंसारी, अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज खांन का मनोनयन किया गया। उक्त कमेटी की घोषणा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अशफाक खांन ने की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष जाकिर अंसारी ने किया।

Spread the love