रांची : सदर अस्पताल में पहली बार एक अत्यंत जटिल ब्रेन एवं स्पाइन की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में मरीज के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के जोड़ पर दबाव को हटाने के लिए फोरामेन मैग्नम देकम्प्रेशन की प्रक्रिया की गई। सर्जरी का नेतृत्व न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार ने किया। मरीज पिछले कई महीनों से गंभीर सिरदर्द, चक्कर, गर्दन में जकड़न और हाथ-पैरों में कमजोरी से पीड़ित था। वह कई बड़े निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भटका, जहाँ उसे बताया गया कि ह्लसर्जरी बहुत जोखिमभरी है और खर्च लाखों में होगा।आख़िरकार वह रांची सदर अस्पताल पहुँचा, जहाँ डॉ. विकास कुमार ने उसकी जांच की और सर्जरी का निर्णय लिया।सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज अब स्वस्थ है तथा चल-फिर पा रहा है।
