अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए व्यवसाई को मारी गोली, मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

सेन्हा के सेरंगहातु में बाल बनवाने के क्रम में अपराधी में कनपटी में गोली मार कर की हत्या

लोहरदगा: सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने सेन्हा थाना क्षेत्र स्तिथ सेरेंगहातू सैलून में बाल कटवाने के दौरान 48 वर्षीय व्यवसाई की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू में लोहरदगा-भंडरा मुख्य पथ पर रामजतन साहू के मकान में संचालित दीपक ठाकुर के सैलून में बाल-दाढ़ी बनवाने आया हुआ था जहाँ बाल कटवाने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कनपटी पर गोली मार कर व्यवसाई की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए। मृतक की पहचान सोबरन टोली निवासी स्वर्गीय राममोहन साहू के 48 वर्षीय पुत्र नरेश साहू उर्फ शिबू के रूप में हुई है। स्थनीय लोगो ने बताया कि जब नरेश साहू बाल-दाढ़ी बनवा रहे थे कि उसी समय पहुंचे अपराधी ने सैलून में घुस कर नरेश साहू के बाएं कनपटी पर पिस्तौल की नाली सटाकर फायर कर दिया और अपने अन्य दो साथिओं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो फरार हो गया। गोली की आवाज धीमा होने के कारण आसपास के लोगों को घटना का पता देर से चल पाया। घटना के समय दुकान में दिवंगत के अलावे सिर्फ नाई मौजूद था। घटना की जानकारी होने के बाद सेरेंगहातू में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पा प्रशिक्षु एसपी वेदांत शंकर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने तत्काल कारवाई करते हुए शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, पुलिस अग्रतर कारवाई प्रारम्भ कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश साहू उर्फ शिबू साहू छड़-सीमेंट व्यवसाय के साथ-साथ जमीन खरीद- बिक्री का काम भी करता था।