टाटानगर रेल मंडल में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : रेलवे की ओर से कोचिंग ट्रेनों की मरम्मत और परिचालन संबंधी कार्यों को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह के विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट, शॉर्ट-ओरिजिनेट और री-शेड्यूल किया गया है। रेलवे की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि इन बदलावों का सीधा प्रभाव टाटानगर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा, जिससे यात्रियों को यात्रा योजना बनाने में सतर्क रहने की जरूरत है। पहले चरण में टाटानगर से हाटिया के बीच चलने वाली 18602/18601 हाटिया–टाटानगर–हाटिया पैसेंजर ट्रेन 22 नवंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसके अलावा आद्रा, बांकुड़ा, बोकारो स्टील सिटी, आसनसोल और बाघाजोड़ा रूट की कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों को भी अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 68053/68054 आद्रा–बांकुड़ा–आसनसोल मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को, जबकि 68075 आद्रा–बाघाजोड़ा मेमू पैसेंजर 17, 19, 20 और 22 नवंबर को संचालित नहीं होगी। इसी तरह 68076 बाघाजोड़ा–आद्रा मेमू पैसेंजर 18, 20, 21 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी।

दूसरे चरण में कई ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया है। टाटा–आसनसोल–बांकुड़ा रूट पर चलने वाली 68056/68060 मेमू ट्रेन 18 नवंबर को आद्रा तक ही सीमित रहेगी, जिससे आद्रा से आसनसोल के बीच की सेवा रद्द रहेगी। वहीं 63594/63593 आसनसोल–पुरुलिया मेमू ट्रेन 19 व 23 नवंबर को आद्रा से ही चलेगी और पुरुलिया सेक्शन में सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। उधर जामशेदपुर–धनबाद सेक्शन पर 18019/18020 जामशेदपुर–धनबाद एक्सप्रेस 17 और 20 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी से ही चलेगी, जिससे धनबाद तक का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है। हाटिया से खड़गपुर जाने वाली 18036 एक्सप्रेस 18 नवंबर को 60 मिनट और 19 नवंबर को 120 मिनट विलंब से खुलेगी। इसी तरह खड़गपुर–हाटिया एक्सप्रेस 18035, 23 नवंबर को 120 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस 18184 को भी 23 नवंबर को 60 मिनट विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से जांच लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Spread the love