Eksandeshlive desk
रांची : झारखंड स्टेट स्टूडेंट एशोसिएशन प्रदेश की ओर से सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) मुख्यालय का घेराव किया गया। मौके पर जुटे छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में आयोग के सचिव ने छात्रों काे बुलाकर उनकी समस्याओं को 15 दिनों में हल करने का आश्वासन दिया। वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि जेपीएससी कार्यालय अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। यहां कोई भी परीक्षा न तो समय पर लिया जाता है और न ही किसी परीक्षा का परिणाम समय पर निकाला जाता है। मौके पर छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि आयोग एक ही परीक्षा को बार-बार तिथि छात्रों को सिर्फ नौकरी का झांसा देता है। समय पर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से छात्रों का करियर और समय पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि आयोग के इस रवैये से झारखंड के छात्र पंगू बन गए हैं। छात्रों का भविष्य अंधकार हो चुका है।
शुक्ला ने कहा कि झारखंड में सीडीपीओ फूड सेफ्टी ऑफिसर्स का रिजल्ट बनकर दो साल से तैयार है, लेकिन जेपीएससी की ओर से अबतक इसका परीक्षाफल जारी नहीं की जा रही हैै। उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर पांच बार आयोग अध्यक्ष और अन्य सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही अपनी बातों को लिखित रूप से रखा। लेकिन आयोग की ओर से अबतक सिर्फ और सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिलता रहा है। इसलिए विवश होकर भुक्तभोगी और आक्रोशित छात्र घेराव और प्रदर्शन करने को विवश हैं। छात्र नेता विजय कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से हम सभी को बुलाया था। विजय ने कहा कि आयोग की ओर से आयोग के सचिव ने आगामी 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का आश्वाासन दिया है। लेकिन यदि पंद्रह दिनों में रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सत्यनारायण शुक्ला, विजय कुमार, रितेश कुमार, पंकज कुमार, संदीप कुमार, प्रकाश साहू, अजय कुमार यादव, राहूल राज सहित बडी संख्या में छात्र मौजूद थे।
