Eksandeshlive Desk
रांची : स्काई नेट ट्रेवल्स एंड टूर से रविवार को रांची एयरपोर्ट से 47 जायरीन का जत्था पाक सफर पर रवाना हुआ। स्काई नेट ट्रेवल्स और अल इल्हान टूर एंड ट्रेवल्स से लगातार उमरा जाने वालों का जत्था रांची एयरपोर्ट से जा रहा है। 23 नवंबर को स्काई नेट ट्रेवल्स एंड टूर से 47 जायरीन का जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए रवाना हुआ। लगातार हर महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है।
झारखंड का सबसे विश्वसनीय ट्रेवल्स स्काई नेट ट्रेवल्स एंड टूर के नैयर इकबाल सिद्दीकी के नेतृत्व में 47 जायारीन का ग्रुप रवाना हुआ। जायरीन को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। मौके पर लोगों ने जायरीन को फूल माला पहनाकर और गले मिलकर रवाना किया। उमरा पर जाने वालों ने देश, राज्य की खुशहाली अमन व सलामती भाईचारगी कि दुआ मांगी। स्काई नेट ट्रेवल्स एंड टूर के डायरेक्टर नैयर इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि हमारा ट्रेवल्स का मकसद है गांव और गरीब लोगो को उमराह आसानी से कराना है। सभी जायरीन को 50 से अधिक जगहों की जियरात कराई जाती है। साथ ही सभी जायरीनों को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता है। सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी तरह की सुविधा दी जाती है। सैयद नेहाल अहमद ने ने कहा की हर जत्था में गाइड साथ जाते हैं ताकि किसी भी जायरीन को परेशानी न हो। अगला ग्रुप दिसंबर, जनवरी में रवाना होंगी, जिसकी बुकिंग जारी है। उन्होंने कहा कि मात्र सत्तर अस्सी हजार का अभी पैकेज है मेरे पास। इस मौके पर नैयर इकबाल सिद्दीकी, सैयद नेहाल अहमद समेत कई लोग मौजूद थे।
