Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पुलिस ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के पीएम आवास के निर्माणाधीन फ्लैट के नीचे से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय बिपद तरन पात्रा के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। परिजनों ने इस मौत को हत्या करार दिया है। मृतक के भाई प्रवीण मोहंती ने आरोप लगाया कि किसी ने बिपद के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की है। शव की हालत भी इसी ओर संकेत कर रही है।
सूचना मिलते ही बिरसा नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र का निवासी था और जमशेदपुर में माता-पिता तथा भाई के साथ रह रहा था। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
