लाल निशान पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 314 और निफ्टी 75 अंक टूटा

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच आईटी और वाहन शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 314 अंकों के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 313.70 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 84,587.01 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 363.98 अंक तक नीचे आ गया था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 25,884.80 के स्‍तर पर बंद हुआ है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में शामिल टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, ट्रेंट, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्‍यादा नुकसान में रहे। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, इटरनल, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्‍स 331.21 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 84,900.71 के स्‍तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 108.65 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 25,959.50 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Spread the love