बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता  ने 150 युवा– युवतियों को बांटे नियुक्ति पत्र

Business States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा सोमवार को  परमीत फाऊंडेशन कोलकाता के साथ मिलकर एक साझा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया था। जिसमें ट्रेनिंग उपरांत 101 युवतियों और 49 युवाओं को ट्रेनिंग उपरांत रोजगार मुहैया कराया गया। यह प्रोग्राम कूल 960 घंटे का था। ट्रेनिंग उपरांत रतन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एस बी एक्सप्रेस कार्गो लिमिटेड, वाईब्रेंट इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड, आरोहा आविष्कार , कई फाइनेंशियल ग्रुप में युवाओं ने रोजगार प्राप्त किया। सीएमडी समीरन दत्ता  ने कहा कि आज काफी खुशी का समय है इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने वाले 100% लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। यह सारे बच्चे हमारे धनबाद के ही है।सी एस आर के तहत ट्रेनिंग मद में 41 लाख 74 हजार खर्च किया गया है।आगे सीएमडी ने कहा कि अभी 3 ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है, आने वाले दिनों में इसे 10 गुना किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा मिल सके। हमारा उद्देश्य प्रोजेक्ट अफेक्ट पीपुल को डायरेक्ट इसका फायदा पहुंचाया जा सके। हमारा उद्देश्य है कि यह बच्चे सिर्फ राज्य में नहीं पूरे देश में अपना नाम को रोशन करें। आने वाले समय में यहां पर कई और केंद्र खोले जाएंगे और  उत्पादन कर पूरे देश में इसका मार्केटिंग कराया जाएगा ताकि बच्चे अपना बिजनेस कर सके। इसमें बीसीसीएल सबों को पूरा सहयोग करेगी।उन्होंने आगे कहा की हम चाहते हैं कि हमारे देश का इकोनामी कम से कम 8% होना चाहिए ,ताकि दूसरे देशों के मुकाबले में हम आ सके।वहीं बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता से   मैं काफी मप्रसन्न हूं और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम बीपीसीएल द्वारा होता रहेगा ताकि झारखंड और धनबाद के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह  का कई कार्यक्रम किया गया है जिसमें हजारों बच्चे को इसका लाभ मिल चुका है और वह आज भी रोजगार कर रहे हैं।वहीं चीफ जनरल मैनेजर पर्सनल और सी एस आर, विद्युत शाह ने कहा की बहुत ही खुशी की बात है कि 150 युवा युवतीयो को रोजगार मिला है जिसमें 101 युवतियों एवं 49 युवकों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर ने कहा था एक पुरुष को नौकरी मिलता है तो उसका विकास होता है मगर एक महिला को नौकरी मिलता है तो पूरे परिवार का विकास होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ मैनेजर पर्सनल विद्युत शाह का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।साथ ही परमीत फाउंडेशन के चीफ पेट्रोन प्रसनजीत कुंडू ने कहा की बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डायरेक्ट पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया, जीएम सीएसआर विद्युत शाह का युवकों को नौकरी दिलाने की इस सफलता में उनका काफी योगदान है और उम्मीद करते हैं आगे भी वह इस तरह हम लोगों को सहयोग करते रहेंगे। कहा इसमें अभिषेक बैनर्जी का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान  था।_