Eksandeshlive Desk
बड़कागांव (रामगढ़) : पीवीयूएनएल द्वारा अपनी समुदायिक विकास पहल के अंतर्गत शुक्रवार को पतरातू के पीटीपीएस कॉलेज में बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक, बड़कागांव रोशन लाल चौधरी जी थे, जिन्होंने सीईओ, पीवीयूएनएल के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। क्षेत्रीय सांसद मनीष जायसवाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक नई दिशा प्रदान करेगा। वहीं मौके पर राजीव जायसवाल, संसद प्रतिनिधि ने भी सबा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सीईओ, पीवीयूएनएल ने कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास तथा युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यह बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक सुदृढ़ मंच भी प्रदान करेगा। पीटीपीएस कॉलेज, जिसकी स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी, वर्षों से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। पीवीयूएनएल पूर्व में भी कॉलेज के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुका है। 1.90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल शैक्षणिक कार्यक्रमों, सेमिनार, कार्यशालाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के दौरान छोटेलाल कुमार, जिन्होंने Vinoba Bhave University स्तर पर आयोजित Inter College Cross Country Race में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया, को सम्मानित किया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। शिलान्यास समारोह के माध्यम से पीवीयूएनएल ने पुनः यह स्पष्ट किया कि वह केवल ऊर्जा उत्पादन ही नहीं, बल्कि समाज और शिक्षा के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में प्राचार्य, पीटीपीएस कॉलेज ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा कॉलेज के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
