PVUNL ने SS+2 हाई स्कूल में इंटर-स्कूल साइंस फेयर का किया सफल आयोजन

Education

Eksandeshlive Desk

पतरातू : PVUNL के सौजन्य से SS+2 हाई स्कूल में इंटर-स्कूल साइंस फेयर एवं एग्ज़िबिशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भौतिकी, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पर्यावरण जैसे विषयों पर आकर्षक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में PVUNL के सीईओ अशोक कुमार सेहगल, मुख्य अतिथि जियाउर रहमान (HOHR), अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सेहगल ने बच्चों के नवाचार और वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि PVUNL उनके व्यावहारिक और नवोन्मेषी विचारों को आगे बढ़ाने में सदैव सहयोग करेगा। स्कूल प्राचार्यों ने इस अवसर पर PVUNL की CSR टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रदर्शनी उपरांत अनुपम मुखर्जी, CGM (प्रोजेक्ट) नलिनी रंजन, एडीपीओ रामगढ़ ने विजयी team विद्यालयों को सम्मानित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

Spread the love