‘अवतार : फायर एंड एश’ रिलीज से पहले हुई लीक

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ अपनी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे साफ है कि यह फिल्म रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि ‘अवतार: फायर एंड एश’ कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म से जुड़े कुछ दृश्य पायरेसी वेबसाइट्स पर अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है।

मोबाइल से शूट किए जाने का दावा : रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए हैं। कहा जा रहा है कि स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रिव्यू शोज के दौरान दर्शकों ने चोरी-छिपे इन दृश्यों को शूट किया और बाद में इन्हें ऑनलाइन लीक कर दिया। यह पूरा मामला फिल्म की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले सामने आया है। हालांकि, अब तक स्टूडियो की ओर से इस लीक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘अवतार: फायर एंड एश’ के लीक होने से फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन यह इंडस्ट्री के लिए एक गंभीर चिंता जरूर है। हाल के दिनों में लगातार फिल्मों और उनके ट्रेलर्स के लीक होने के मामले सामने आए हैं। इससे पहले ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ और ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ के ट्रेलर भी लीक हो चुके हैं। बावजूद इसके, ‘अवतार: फायर एंड एश’ 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Spread the love