पेन्टिंग तथा निबंध प्रतियोगिता और प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live States


गुमला : झालसा, रांची के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला और सत्र न्यायाधिश सह अध्यक्ष डालसा संजय कुमार चांधरियावी के मागदर्शन पर डालसा के द्वारा बालिका राज्यकृत उच्च विद्यालय, गुमला मे महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, बाल उत्पीड़न, बुजुर्ग लोगों के भरण पोषण के अधिकार, साइबर फ्रॉड, डायन उत्पीड़न, विभिन्न सरकारी योजनाओ, आदि, के बारे मे जानकारी दिया गया साथ ही वर्ग 8 के छात्राओं के बिच पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा डालसा के टीम के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि कुमारी द्वितीय ए. प्रवीन तथा तृतीय एस. अंजुम को पुरस्कार दिया गया। वही स्कूली छात्राओं ने “बाल विवाह” के विषय में निबंध लेखन किया जिसमे 1. सिफा नाज, 2. नाजनीन फरहद तथा 3. मोनिका कुमारी के द्वारा लिखित्त निबंधों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरुस्कार दिया गया। छात्राओं को डालसा के और से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर छात्राओं को डालसा के कार्यकलाप की जानकारी देने के उद्देश्य एवं विधिक सेवा प्राधिकार के उपलब्धियो की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्कूली छात्राओं ने भी बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम से यह जानकारी मिली कि किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकार हर जरूरत मंदो तथा गरीबो को निशुल्क वकील, न्याय शुल्क, पीडित प्रतिकार, आदि निशुल्क उपल्ब्ध कराती है ताकि न्याय समाज के अंतिम निशक्त लोगो तक सुलभता से उपलब्ध हो सके।कार्यक्रम मे डालसा सचिव श्री पार्थ सारथी घोष, लिगल डिफेंस अधिवक्ता बुन्देश्वर गोप, पी० ल० ए० सदस्य शम्भु सिंह, मेडिएटर जया सेन गुप्ता, डालसा कर्मचारी प्रकाश कुमार तथा मनीष कुमार, पीएलबी जोसेफ किंडो तथा नीलम लकड़ा और विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित थे