Sunil Verma
रांची: भारतीय जनता पार्टी कांके मंडल के द्वारा कांके चौक पर आगामी 28 अक्टूबर को हरमू मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांके मंडल अध्यक्ष राम लखन मुंडा ने की बैठक में कांके भाजपा मंडल के सभी पंचायतो से बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को लेकर हरेक बूथों से लोग जाए इस पर मंथन किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू , कांके विधायक समरी लाल, पूर्व जिला परिसद सदस्य अनिल टाईगर, जिला परिसद सदस्या सुषमा देवी, किरण देवी,गिरजा शंकर पांडये, नसीब लाल महतो, नरेंद्र कुमार, मनोज वर्मा, ठानो मुंडा,भूषण महतो, लक्ष्मण साहू, हरे कृष्णा महतो, सुमित सिंह, दीपक कुमार, विजय साहू, मुकेश कुमार, बनिता मेहता, अनिल कुमार, नील कंठ पुरुषोत्तम दास गोस्वामी एवं भारत भूषण आदि कई लोग मौजूद थे।