Mukesh Kumar
लातेहार : गारू प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित झारखंड बनाएंह्व विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने आम लोगों को बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, जूता पहनकर वाहन चलाना, वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ रखना तथा यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है। कलाकारों ने यह भी संदेश दिया कि तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना और मोबाइल फोन का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है।कार्यक्रम में यह जानकारी भी दी गई कि यदि कहीं सड़क दुर्घटना होती है तो घायल व्यक्ति को समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाना मानवता का कर्तव्य है। सरकार द्वारा ऐसे मददगार व्यक्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देने की व्यवस्था के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया, ताकि लोग बिना डर के दुर्घटना पीड़ितों की सहायता कर सकें। इस जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिए गए संदेशों की सराहना की। मौके पर नुक्कड़ नाटक के सभी कलाकार एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सुरक्षित समाज का निर्माण करना बताया गया।
