सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के 19 वें दिन सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंपलेट, बुकलेट का वितरण किया गया।
राहवीर योजना के तहत नेक नागरिक तथा हिट एंड रन मुआवजा से संबंधित बुकलेट पंपलेट वितरण आम जनमानस के बीच किया गया। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में मदद करने पर सभी नागरिकों को प्रेरित करना है जिससे सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम किया जा सके। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज साहिबगंज के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद कर नेक नागरिक बनकर सड़क दुर्घटना में सहायता कर जीवन बचाना है। इस अवसर पर उपस्थित एम.भी.आई कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस मौके पर एम.भी.आई कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा के साथ जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love