Reporting by Mukesh kumar
लातेहार। गारू प्रखंड अंतर्गत मिरचाईया फॉल परिसर में आजसू पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी के पूर्व मंत्री रामचन्द्र साहिस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडेय, गारू प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिंह, प्रखंड सचिव शुभम सिंह एवं प्रखंड उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ना रहा। इस दौरान आजसू पार्टी के युवा मोर्चा में दर्जनों युवाओं ने शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा के गारू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए निखिल कुमार के नाम की घोषणा पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र साहिस द्वारा की गई, जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों एवं नए सदस्यों को संगठन के प्रति निष्ठा एवं जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में संजय कुमार, अंकित यादव, आंजन कुजूर, दिलीप विश्वकर्मा, जॉर्ज, सबुज मित्रा सहित कई युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। नेताओं ने युवाओं से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा क्षेत्र की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाने की अपील की।
