SUNIL KUMAR
बरहरवा/साहिबगंज: शुक्रवार को बरहरवा में बोहरा गेस्ट हाउस के सामने आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेके टायर की ओर से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच के माध्यम से उचित उपचार उपलब्ध कराना था।
यह नेत्र जांच शिविर जेके टायर के टीम मैनेजर आदर्श धयानी एवं पाकुड़ से आए विष्णु कुमार के सहयोग से कैलाश शर्मा की टायर दुकान परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई।
शिविर के दौरान लगभग 150 लोगों की निःशुल्क आंख जांच की गई, साथ ही जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाएं एवं चश्मे भी वितरित किए गए। स्थानीय नागरिकों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए जेके टायर की टीम का आभार व्यक्त किया।
