क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी करने वाला गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

टॉल फ्री नंबर से मिलता-जुलता नंबर का उपयोग कर कस्टमर की समस्या को सुलझाने का झासा देकर करता था ठगी

Kamesh Thakur

रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने अपराधिक घटना की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अविनाश कुमार(27) वर्ष नालंदा बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 मोबाइल, तीन चार्जर और दो क्यूआर कोड बरामद किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलबगान में कुछ अपराधी प्रवृति के लोग दीपक कुमार महतो के घर पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय वन के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलबगान स्थित दीपक कुमार महतो के घर छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने अविनाश कुमार महतो नामक अपराधी को पकड़ा। पुलिस टीम को देखकर दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपी अविनाश की पुलिस ने जांच करने के दौरान 24 मोबाईल सहित अन्य समान बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टॉल फ्री नंबर से मिलता-जुलता नंबर का उपयोग कर कस्टमर का मोबाईल नम्बर इनको मिल जाता है, फिर ये अपने दूसरे मोबाईल से कस्टमर को फोन करके उनसे उनकी समस्या को सुलझाने के नाम पर उनसे पैसा क्यूआर कोड के माध्यम से लेते थे।