Eksandeshlive Desk
पटना: बिहार के पटना, बगहा, सिवान, गोपालगंज और छपरा जिलों में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 7.24 में भूकंप के झटकों से कई इलाकों की धरती हिल गई। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, कई भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि कई लोगों को झटका महसूस नहीं हो पाया। इसके अलावा, शिवहर जिले में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। तकरीबन पांच सेकंड तक झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
नेपाल रहा भूकंप का केंद्र
वहीं, उत्तर बिहार में नेपाल से सटे जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।भूकंप का केंद्र नेपाल का काठमांडू था। पूजा पंडालों में मूर्तियाें के मुकुट हिलने लगे थे। दुर्गा माता के पूजा-पांडालों में देवी-देवताओं की मूर्तियां तक हिलने लगी जिससे लोग कुछ पल के लिए इस झटके को भगवान का चमत्कार समझ बैठे। गौरतलब है कि नेपाल का सीमावर्ती शहर सीतामढ़ी भूकंप जोन में आता है।