आग लगी मामले में दो नाबालिक समेत चार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबीरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोलेबिरा थाना क्षेत्र में आगलगी काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए छापामारी कर उक्त काण्ड में कारित करने वाले कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिसमें अक्षय कुमार पिता मदन जामटोली कॉलोनी, रोहित कुमार पिता स्व0 मान सिंह पण्डरावल थाना-छतारी जिला- बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों को विधिवत निरूद्ध कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस संबंध में कोलेबिरा थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा सगीर अंसारी द्वारा फेरी का काम करा रोहित को पैसा ने देने पर रोहित ने दूसरे व्यक्ति से मिलकर आगलगी की घटना को अंजाम दिलाया। इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना काण्ड सं0- 63/23 दर्ज किया गया है ।

विदित हो कि 15 सितंबर शुक्रवार की रात अज्ञात लोगो द्वारा नेशनल हाईवे 143 नवा टोली पुल के समीप रात्रि में सगीर पिता- सईद सा0- छतारी थाना छतारी जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान पता नवाटोली कोलेबिरा स्थित मतिउल रहमान के घर (किराया के मकान) में रखा एक TVS मोटर साईकिल, दो हीरो होण्डा मोटर साईकिल (कुल तीन मोटर साईकिल), तीन बोरा कम्बल एवं एक पंखा को रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा जला देने के आरोप में अंकित कराया गया है। जिसमें वादी को करीब 1,20,000/- रूपया का नुकसान हुआ था।